तुर्किये में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप – 4 देशों में तबाही, 118 मौतें, तुर्किये में 76, सीरिया में 42 लोग मारे गए, लेबनान, इजराइल भी हिले

ब्रह्मास्त्र अंकारा

तुर्किये में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। झटके राजधानी अंकारा, नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में महसूस किए गए। इसके अलावा सीरिया, लेबनान और इजराइल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि तुर्किये में अब तक 76 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 440 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, सीरिया में 42 लोग मारे गए हैं।

Author: Dainik Awantika