व्यापारी से लूटे 6 लाख बार बालाओं पर उड़ाए

बर्थडे मनाया, मोटर साइकल खरीदी, वारदात का मास्टर मांइड निकला नाबालिग

ब्रह्मास्त्र भोपाल

भोपाल में नाबालिग ने अपना गिरोह बनाकर दौलत पारवानी से बैरागढ़ क्षेत्र में उस वक्त 6 लाख रुपए लूट लिए। जब वे कलेक्शन करके अपने घर जा रहे थे। लूट की रकम को नाबालिग ने अपने साथियों के साथ बांट लिया, इसके बाद लूट के रुपए से बाईक, कपड़े खरीदे, बर्थडे मनाया। लूट की रकम का अधिकतर हिस्सा बार-बालाओं पर उड़ा दिया। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड नाबालिग व उसके साथियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैरागढ़ में रहन वाले दौलत पारवानी उम्र 53 वर्ष की अभिनव कांगड़ा मार्केट अयोध्या बायपास रोड पर एमपी आॅनलाइन की दुकान है। जहां से वे 24 जनवरी की शाम 5 बजे के लगभग व्यापारी दौलत पारवानी दुकान बंद करके डीआईजी बंगला, रंगमहल, घोड़ा नक्कास, एमपी नगर से दुकान का कलेक्शन लेकर एक्टिवा से घर के लिए रवाना हुए। रात 9 बजे के लगभग कब्रिस्तान के आगे होटल गोल्डन विलेज के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान नाबालिग व उसके दो साथियों ने दौलत पर लाठियों से हमला कर गिरा दिया। इसके बाद दौलत पारवानी का 6 लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग निकले। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि लूट का मास्टर माइंड नाबालिग है जो जुमेराती स्थित एक दुकान में काम करता है, वहीं पर बैठकर उसने लूट की साजिश रची। वह व्यापारी दौलत परवानी को पहले से जानता था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की। जिन्होने अब्बास नगर में व्यापारी की एक्टिवा को छोड़ दिया। यही पर चारों ने रुपयों का बंटवारा किया, सबसे ज्यादा रुपया जावेद ने लिया। दो दिन बाद शो-रुम से नई गाड़ी, कपड़े, मोबाइल फोन खरीदे। एक फरवरी को बार-बालाओं पर लूटी हुई रकम का सबसे ज्यादा हिस्सा उड़ा दिया।