चांदमारी में बेटों से फायरिंग करवाने वाले डीएसपी पर बैठी जांच, एसटीएफ से हटाया
इंदौर। जवानों की जगह बेटों से निशानेबाजी करवाने वाले डीएसपी को एसटीएफ प्रभार से हटा दिया है। एसएएफ (प्रभारी) आईजी ने डीएसपी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यालय भी वीडियो फुटेज से जांच करवा रहा है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सी-रेंज में 3 फरवरी को विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कंपनी के लिए फायरिंग (चांदमारी) आयोजित हुई थी। एसटीएफ प्रभारी डीएसपी पृथ्वीराजसिंह चौहान बेटों राजा और ऋषि को ले गए और जवानों को आवंटित राउंड (कारतूस) से फायरिंग करवा दी। डीएसपी के बेटे ने एसएएफ को मिले अत्याधुनिक हथियार (एके-47, एलएनजी, 9 एमएम पिस्टल) से खूब गोलियां दागीं। निशानेबाजी में शामिल होने आए जवानों ने इसका विरोध किया और कहा कि वर्ष में एक बार आयोजित निशानेबाजी का मौका हाथ से निकल गया।