शिप्रा नदी में मिले गायों के कटे सिर, उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर बजरंग दल ने किया चक्काजाम
उज्जैन। आज सुबह शिप्रा नदी में गायों के कटे सिर दिखाई देने के बाद मामला गरमा गया। गौमाता के स मान में बजरंग दल मैदान में आ गया। प्रशासन और पुलिस के काफी देर तक नहीं पहुंचने पर उज्जैन-इंदौर फोरलेन जाम कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही का आश्वासन देते हुए प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।
इंदौर-नागदा बायपास शांति पैलेस के पीछे गुजर रही शिप्रा नदी के हाटकेश्वर ब्रिज के नीचे आज सुबह गायों के कटे सिर दिखाई देने पर लोगों की भीड़ लग गई थी। जानकारी लगने पर बजरंग दल के पिंटू कौशल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर जा पहुंचे। हिंदू धर्म में गौमाता पूजनीय होने पर बजरंग दल का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को घटना से अवगत कराया लेकिन डेढ़ घंटे तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा जिसके चलते आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। जानकारी लगते ही नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। शिप्रा नदी से गायों के कटे सिरो के अवशेष बाहर निकाले गए। इस बीच हिंदूवादी संगठनों ने एक गौमाता का सिर बीच सड़क पर रख पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बजरंग दल के पिंटू कौशल का कहना था कि असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया है। वर्ष 2020 और 2021 में भी इसी स्थान से गायों के अवशेष मिल चुके हैं। उस दौरान भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था। बजरंग दल के आक्रोश को देखते हुए थाना प्रभारी ने स त कार्यवाही करने और मामले में प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।