महाशिवरात्रि पर 18 को महाकाल के पट खुलते ही सुबह 4 बजे से ही दर्शन शुरू हो जायेंगे
उज्जैन। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने त्रिवेणी संग्रहालय स्थित सभाकक्ष में बैठक लेकर महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया।
कलेक्टर ने इस बार 18 फरवरी को पट खुलते ही सुबह 4 बजे से महाकाल मंदिर में आम दर्शन प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने महाकाल मंदिर प्रशासक संदिप सोनी को कहा है कि आम दर्शनार्थी के लाइन में लगने के बाद दर्शन करने तक की प्रक्रिया को यथासंभव सुखद बनाया जाये।
उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी विनम्र व्यवहार करते हुए दर्शनार्थियों को सुखद एहसास करायें। कलेक्टर ने इसके लिये पार्किंग, मेटिंग बिछाने, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में एएसपी अभिषेक आनन्द, एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम कल्याणी पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गणेश पटेल, अपर आयुक्त नगर निगम आदित्य नागर एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।