विकास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
महिदपुर । महिदपुर विधानसभा में विकास यात्रा चौथे दिन गांव साकरिया से शुरू हुई। यात्रा में क्षैत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षैत्रों लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही जिन हितग्राहियों को योजनाओं को लाभ मिल चुका है। उनसे भी चर्चा की। बुधवार को विकास यात्रा गांव सुकड़ी, अरन्याबागड़ा, बहादुरपुरा, बोरखेड़ी, श्रावण, असाड़ी, कानाखेड़ीहम्मा, ढाबलीकम्मा, ढाबलावेणी, कुवाडिया, बिसलखेडी, जवासियापंथ, ईटावा, डोंगला, किटिया, मोयाखेड़ा, लसुडियाश्रीपथ, गंगाजलखेड़ा, होते हुए बरखेड़ाबुजुर्ग में यात्रा का समाप्त हुई। क्षैत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षैत्रों में 7 निर्माण कार्यो राशि 31.38 (लाख) का लोकार्पण किया है। साथ ही 6 निर्माण कार्यो राशि 114.79 (लाख) का भूमिपूजन किया गया। साथ ही गांवों में विकास कार्यो को लेकर ग्रामीणों भी की गई है। साथ ही निर्माण कार्यो करवाए जाने के घोषणा भी विधायक चौहान ने की है। यात्रा के दौरान तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, रामलाल मुनिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनारायण सूर्यवंशी, जनपद सदस्य रीता बड़गुर्जर, जनपद सदस्य जगदीश पंवार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि भेरूसिंह, पदमसिंह आंजना, झारड़ा मण्डल अध्यक्ष तेजुसिंह चौहान, भाजपा नेता संजय अगाल, भाजपा मिडिया प्रभारी राकेश कुमावत व अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।