पलटी खाने के बाद बिजली के पोल पर लटकी कार
उज्जैन। देवासरोड पर गुरुवार-शुक्रवार रात हादसे में तेजगति से दौड़ती कार तीन पलटी खाने के बाद बिजली के पोल पर लटक गई। हादसे में इंदौर से महाकाल दर्शन करने आ रहे नर्सिंग कॉलेज के एक छात्र की मौत हो गई, चार घायल होना सामने आए है।
नरवर थाना पुलिस को रात 12 बजे ग्राम दताना में अन्नपूर्णा वेयर हाऊस के पास कार क्रमांक एमपी 09 सीएस 5719 के पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली थी। एसआई गणपतसिंह मुजाल्दे मौके पर पहुंचे तो कार बिजली के पोल पर लगे टांसफार्मर पर लटकी दिखाई दी। कार में पांच युवक सवार थे, जिन्हे बाहर निकाला गया और उपचार के लिये अस्पताल रवाना किया। जिला अस्पताल पहुंचे युवको में शामिल एक की हालत गंभीर थी, चार को मामूली चोंट आई थी। वह अपने गंभीर घायल साथी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। निजी अस्पताल से मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। एएसआई गौरीशंकर निजी अस्पताल पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान पता चला कि मृतक नमन पिता विनोद पटेल 21 वर्ष निवासी पंधाना खड़वा का रहने वाला था और इंदौर इंडक्स अस्पताल से नर्सिंग का कोर्स कर रहा था। उसके साथ घायल हुए राहुल मंडलोई, अंकित सेंधव, आशुतोष और मोहित भी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों और दोस्तों को सौंप दिया। एएसआई गौरीशंकर का कहना था कि मामला नरवर थाना क्षेत्र का होने पर जांच सौंपी जाएगी।