ग्राहक के साथ जी-मार्ट संचालक ने की मारपीट
उज्जैन। नई सड़क पर जी मार्ट संचालक ने ग्राहक दम्पति के साथ मारपीट कर दी। घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। पति को गंभीर चोंट लगने पर पत्नी ने मामले की शिकायत खाराकुआं थाने पहुंचकर की। पुलिस ने मार्ट संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
महानंदानगर में रहने वाली रिंकीबाला पति राजेश मालवीय ने 21 दिसंबर को जी-मार्ट सायकल दुकान से अपने बच्चे के लिये इलेक्ट्रिक कार 10 हजार में खरीदी थी। घर जाने के बाद कार में खराबी होने पर वह उसी दिन वापस करने पहुंची। मार्ट संचालक गुलरेज खान ने कार बेचकर पैसे वापस देने या दूसरी कार देने की बात कहीं। लेकिन करीब डेढ माह बीत जाने पर भी गुजरेज ने ना तो पैसे दिये और ना ही कार बदलकर दी। जिसके चलते रिंकीबाला अपने पति के साथ जी-मार्ट पहुंची थी। जहां गुलरेज ने अपने साथी परवेज के साथ विवाद शुरू कर दिया और महिला के पति से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें राकेश मालवीय के चेहरे पर गंभीर चोंट आई और खून बहने लगा। मारपीट देख लोगों की भीड़ जमा हुई तो गुलरेज-परवेज दुकान छोड़ भाग निकले। रिंकीबाला ने बताया कि गुलरेज ने पूर्व में कॉल कर पैसे देने के लिये बुलाया और दुकान पर घंटो बैठाने के बाद भी पैसे नहीं दिये। कुछ दिनों से उसने नम्बर भी ब्लॉक कर दिया था। जिसके चलते शुक्रवार को पैसे लेने पति के साथ दुकान पहुंची थी। मामले में खाराकुआ टीआई राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि मामले में दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल राजेश का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच की जा रही है।