इंदौर में सौर ऊर्जा संयंत्र को हरी झंडी, 244 करोड़ चाहिए थे 300 करोड़ मिल गए

ग्रीन बॉन्ड जारी जारी करने वाला इंदौर ढाई घंटे में देश का पहला शहर बना

इंदौर। नगर निगम, इंदौर ने शुक्रवार को ग्रीन बॉन्ड जारी किया। इसके साथ ही ग्रीन बॉन्ड जारी करने वाला इंदौर देश का पहला शहर बन गया है। खास बात यह कि बॉन्ड जारी करने के ढाई घंटे के भीतर ही बॉन्ड के लिए 300 करोड़ रुपए जुट गए हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा नगरीय निकाय में वित्तीय नवाचार करते हुए, जलूद जिला खरगोन में रुपए 240 करोड से 60 मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए 244 करोड़ रुपए के ग्रीन बॉन्ड इश्यू किए गए थे। और इसी के साथ इंदौर में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को हरी झंडी मिल गई है।

14 फरवरी की बजाए ढाई घंटे में ही सारे बांड बिक गए

महापौर भार्गव ने बताया कि ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है, इस बॉन्ड का मूल्य राशि रुपए 1 हजार प्रति बॉन्ड है, जिसमें इफेक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत तथा प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है, जिसको एए प्लस व एए की रेटिंग प्राप्त बॉन्ड है। उक्त बॉन्ड को बंद करने की अवधि 14 फरवरी 2023 निश्चित की गई थी, किंतु निगम द्वारा बॉन्ड जारी होते ही मात्र ढाई घंटे में ग्रीन इश्यू ओवर सब्सक्राइब हो गए।

Author: Dainik Awantika