इंदौर-उज्जैन बीच दोहरीकरण के कारण पूरे माह निरस्त रहेंगी 22 ट्रेन
इंदौर। इंदौर-देवास-उज्जैन रेलखंड के कड़छा-बड़लाई स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के कार्य के चलते इंदौर से चलने वाली 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कई ट्रेनें बदले हुए फतेहाबाद रूट से चलेंगी, जबकि कई ट्रेनों को उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इसी माह आए रेलवे बजट में इस रेल लाइन के लिए 185 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इस साल दिसंबर तक यह काम पूरा करने का लक्ष्य है।
कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त
– 12 से 23 फरवरी तक:भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस, – 11 से 24 फरवरी तक: भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस, – 11 से 23 फरवरी तक: कोटा-इंदौर एक्सप्रेस, – 11 से 23 फरवरी तक: नागदा-इंदौर स्पेशल,- 11 से 23 फरवरी तक: महू-इंदौर स्पेशल, – 12 से 24 फरवरी तक: उज्जैन-इंदौर स्पेशल, – 12 से 24 फरवरी तक उज्जैन-इंदौर स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: रतलाम-महू स्पेशल, – 11 से 23 फरवरी तक: महू-इंदौर स्पेशल, – 11 से 23 फरवरी तक: महू-इंदौर स्पेशल, – 19 से 24 फरवरी तक: भोपाल-महू एक्सप्रेस, – 11 से 22 फरवरी तक: इंदौर-भोपाल स्पेशल, – 10 से 23 फरवरी तक: इंदौर-भंडारकुंड स्पेशल, – 11 से 23 फरवरी तक: इंदौर-कोटा एक्सप्रेस।,- 11 से 23 फरवरी तक: इंदौर-नागदा स्पेशल।, – 11 से 23 फरवरी तक: इंदौर-महू स्पेशल।, – 12 से 24 फरवरी तक: इंदौर-उज्जैन स्पेशल।, – 11 से 23 फरवरी तक: इंदौर-उज्जैन स्पेशल, – 11 से 23 फरवरी तक: महू-रतलाम स्पेशल, – 11 से 23 फरवरी तक: महू-नगर स्पेशल, – 11 से 23 फरवरी तक: इंदौर-महू स्पेशल।, – 18 से 23 फरवरी तक: महू-भोपाल एक्सप्रेस।
इसके अलावा परिवर्तित मार्ग से चलने वाली कई ट्रेनें हैं। इनके अलावा कई ट्रेन चार्ट टर्मिनेट भी होंगी।