बागेश्वर धाम पहुंचे कमलनाथ, पं. धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात
हिंदू राष्ट्र को लेकर बोले- भारत संविधान के अनुसार ही चलेगा
छतरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी सरकार के दर्शन किए। इसके बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया।
कमलनाथ से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं। आप क्या कहेंगे? इस पर पूर्व सीएम बोले- भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाया था। वही भारत का संविधान है। उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी नजर आए।
वीडी शर्मा बोले- कमलनाथ का दोहरा चेहरा…
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बोले- मैं तो कमलनाथ का इस बात के लिए स्वागत करता हूं कि वे बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। लेकिन, कमलनाथ जी आपकी और आपके दल की दोगली प्रवृत्ति है, दोहरा चेहरा है। आपके नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने किस प्रकार से बागेश्वर धाम के ऊपर आक्रमण किए। इसके लिए कमलनाथ क्या उन्हें कहेंगे कि वे माफी मांगें या खुद।