Income Tax Raid On BBC: दिल्ली-मुंबई में BBC दफ्तर पर इनकम टैक्स की छापेमारी, पूरा ऑफिस सील, मोबाइल जब्त किए गए
Income Tax Raid on BBC: आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार (14 फरवरी, 2023) को दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के बीकेसी दफ्तर पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम दफ्तर के अंदर कंप्यूटर डाटा की जांच कर रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, बीबीसी के कर्मचारियों को घर जाने के लिए कहा गया है बीबीसी दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कर्मचारियों के फोन को भी जब्त किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी लंदन मुख्यालय को जानकारी दे दी गई है। संदेह है कि बीबीसी के वित्तीय लेनदेन और टैक्स के रेगुलेशन को लेकर यह रेड की गई है।
इस बीच इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘यहां, हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां, सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि’।