महाशिवरात्रि के दीप उत्सव को लेकर ग्राम पंचायतों में उत्साह

महिदपुर। आगामी दि नों में महाशिवरात्रि पर जिला मुख्यालय उज्जैन के शिप्रा तट पर दीप उत्सव की तैया रियों को लेकर जनपद पंचा यत से भी सभी ग्राम पंचाय तों के 7-7 वायलेंनटर पंचाय त सचिव तथा सरपंच सहाय क सचिव के साथ उज्जैन पहुं चकर विश्व कीर्तिमान स्था पित करने की मुहिम में अप नी भागीदारी निभायेगे इस संबंध में मंगलवार को जनपद सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल टांक सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कमल पा टीदार की उपस्थिति में एक बैठक संपन्न हुई बैठक में ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों ने उपस्थि त होकर इस कार्यक्रम में अ धिक से अधिक संख्या में उ ज्जैन पहुंचने के लिये अपनी सहमति प्रदान की

Author: Dainik Awantika