बालोन के शासकीय स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण कर बोई फसल
टोंकखुर्द। गांव बालोन के शासकीय हाई स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण कर फसल बोने का मामला सामने आया है जिसमे स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। शासकीय हाई स्कूल बालोन को शासन द्वारा भूमि सर्वे नंबर 214 रकबा 2.00 आवंटित की गई है । इस भूमि के कुछ भाग पर स्कूल बना हुआ और बाकी भूमि खाली पड़ी हुई है। खाली पड़ी हुई भूमि पर गांव के द्वारकाधीश पिता परमानंद भावसार ने कब्जा कर पूर्व में सोयाबीन की फसल बोई थी और वर्तमान में गेंहू की फसल बोई है। स्कूल की भूमि पर द्वारकाधीश द्वारा किए अवैध कब्जे की लिखित शिकायत स्कूल के प्राचार्य ने 18.10.2022 को तहसीलदार को की थी लेकिन तहसीलदार ने शिकायत पर कोई कारवाई नहीं की और न ही उसका अवैध कब्जा हटाया। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता बनेसिंह गुर्जर ने स्कूल की भूमि से कब्जा हटाने की माँग की।