द ग्रैंड माचल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां : प्रशासन ने किया होटल सील तकरीबन 2000 लोग खा रहे थे खाना

ब्रह्मास्त्र इंदौर
शहर से कुछ दूरी पर बेटमा क्षेत्र के माचल गांव में बने द ग्रैंड माचल पिकनिक स्थल, होटल और गेम जोन में सोमवार की रात कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक साथ करीब 2000 लोग खाना खा रहे थे। वहां मौजूद आमजनों में ना शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था, न ही लोग मास्क लगाए हुए थे। जिसके बाद प्रशासन ने लापरवाही मानते हुए प्रशासन और पुलिस के दल ने पूरे परिसर को सील कर दिया। गौरतलब है कि यह पिकनिक परिसर अपना स्वीट्स वालों का है। बेटमा क्षेत्र के तहसीलदार बजरंग बहादुर और बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा का दल द ग्रेंड माचल पहुंचा तो लोग खाना खा रहे थे।कई लोग परिवार और बच्चों के साथ यहां आए थे। अधिकारियों ने खाना खा रहे लोगों को करीब आधे घंटे का समय दिया। जब सभी लोग खाना खा चुके फिर परिसर सील कर दिया गया।
पिकनिक स्थल के कर्मचारियों को भी बाहर किया गया। इसके बाद बेटमा में रात 9 बजे बाद भी खुले पाए गए के-10 रेस्त्रां पर अधिकारियों का दल पहुंचा। यहां भीड़ तो नहीं थी लेकिन तय समय के बाद भी रेस्त्रां खुला होने पर इसके संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।