अभाविप ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर दी श्रद्धांजलि

सारंगपुर। 14 फरवरी का दिन भले ही कई लोगों के लिए वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का दिन हो लेकिन हर वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 14 फरवरी को पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों की याद में शहीद दिवस के रूप में मनाता है, इस दिन जम्मू कश्मीर के इतिहास में सबसे दुखद घटनाओं में से एक घटना पुलवामा आतंकी हमले के रूप में घटी थी जिसमें लगभग सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हुए, जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे हैं काफिले पर आतंकियों ने कायरता पूर्वक आत्मघाती हमला किया था। उक्त विचार नगर सहमंत्री आदित्य शर्मा ने व्यक्त किए व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारंगपुर के कार्यकतार्ओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज अध्यक्ष प्रदीप सिंह गुर्जर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया व 14 फरवरी को पुलवामा शहीद दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया गया।

Author: Dainik Awantika