नेमावर में मिले 5 नर कंकाल इंदौर में उग लेंगे फॉरेंसिक राज
हत्या में शामिल शातिर प्रेमी का नौकर भी गिरफ्तार
इंदौर। खेत में गढ़े मिले पांच नर कंकाल अब इंदौर में फोरेंसिक राज उगलेंगे। पांचो कंकाल फोरेंसिक जांच के लिए इंदौर लाए गए हैं। देवास जिले के नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाले शातिर बदमाश सुरेन्द्र सिंह से पुलिस ने पूछताछ की। इसी बीच पुलिस ने हत्या के साजिशकर्ता रहे नौकर को खण्डवा से गिरफ्तार कर लिया है, जो वारदात के बाद से फरार था। उससे एक मोबाइल भी जप्त किया गया है।
उज्जैन रेंज के आईजी योगेश देशमुख ने बताया कि नेमावर के सुरेंद्रसिंह ने सगाई होने के बाद प्रेमिका और उसके परिवार के चार अन्य लोगों की हत्याकर शव खेत में दफना दिए थे। नौकर ड्रायवरऔर अन्य चार हत्या में शामिल थे। यह बात सामने आ रही है कि हत्या के बाद सभी आरोपी अलग-अलग हो गए, जिसमें सुरेंद्र का नौकर राकेश खंडवा चला गया था, उसेे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे मोबाइल भी जप्त किया गया है। पुलिस मोबइल की कॉल डिटेल भी निकाल रही है। आईजी ने बताया कि सुरेन्द्र बड़ा ही शातिर है उसने हत्याकांड से जुड़े सबूतों को मिटाने का प्रयास किया, लोकिन पुलिस की तत्परता से वह सफल नहीं हो पाया। ज्ञात रहे कि आरोपी सुरेन्द्रसिंह ने 17 मई को पीथमपुर में रहने वाली रूपाली के साथ ही मां ममताबाई, बहन दिव्या, एक अन्य बहन नीतू और उसके बच्चे पूजा और रवि ओसवाल की नौकर और ड्रायवर के माध्यम से गला घोटकर हत्या कर सबूत मिटाने के लिए पांचों के शवों को खेत में 10 फीट गहरा गढ्ड़े में गाड़ दिया था। कल पुलिस ने 47 दिनों बाद उन सभी शवों को खेत से बाहर निकाला था जो कंकाल बन गए थे। उन्ही कंकालों को जांच के लिए इन्दौर भेजा गया है। उज्जैन रेंज के आईजी योगेश देशमुख कल रात नेमावर पहुंचे और उन्होंने इस जघन्य हत्या कांड के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। आज सुबह आईजी ने देवास एसपी के साथ घटना स्थल का दौरा भी किया।