भूकंप के बीच सीरिया में आतंकी हमले, 7 पुलिसकर्मी सहित 69 लोगों की मौत, यूएस फोर्स ने आईएसआईएस लीडर हमजा-अल-होम्सी को मार गिराया
ब्रह्मास्त्र लेबनान
भूकंप के बाद मची तबाही और रेस्क्यू आॅपरेशन के बीच सीरिया के अल-सोखना शहर में शुक्रवार को एक हमला हुआ। इसमें 53 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए। हमले के लिए आईएसआईएस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। शनिवार को भी इसी तरह के एक हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बनाया। इनमें ज्यादातर आम नागरिक ही थे। दो दिन में कुल 7 पुलिसकर्मी सहित 69 लोगों की मौत हुई। पिछले 1 साल में ये जिहादियों का ये सबसे खतरनाक हमला है। दूसरी तरफ, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दावा किया है कि शुक्रवार को रेड में अमेरिकी सैनिकों ने आईएसआईएस लीडर हमजा-अल-होम्सी को मार गिराया। रेड के दौरान हुए एक ब्लास्ट में 4 अमेरिकी सैनिक घायल हुए।