42.86 करोड़ में नहीं, 79.15 करोड़ में बनेगा 7 मीटर चौड़ा 25 किमी पड़ाना-तलेन मार्ग

सारंगपुर। वर्ष 2022 अक्टूबर माह में सांसद रोड़मल नागर के प्रयासों से केंद्रीय सड़क निधि से स्वीकृत मऊ-पड़ाना-तलेन 25 किमी मार्ग के लिए 42 करोड़ 86 लाख रुपये की स्वीकृति केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी थी। जिसमें सिर्फ सड़क का निर्माण होना था लेकिन अब योजना को और अधिक विस्तृत करते हुए पड़ाना में लगभग 12 मीटर चौड़ी सड़क के साथ बायपास का निर्माण होगा। वही तलेन से गुजरी नेवज नदी पर नवीन पुल के निर्माण भी किया जाएगा क्योंकि बारिश के समय में कई दिनों तक नेवज नदी पर बने वर्षो पुराने पुल पर बाढ़ का पानी होने से आवागमन बाधित होता है।
अब उक्त दोनो महत्वपूर्ण कार्यो के साथ 25.50 किमी के मऊ पड़ाना तलेन मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु मप्र शासन की अनुशंसा उपरांत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीआरआईएफ योजनांतर्गत 79.15 करोड़ स्वीकृति दी गई है। इस संबंध में चिंतित सांसद नागर को मप्र लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग गोपाल भार्गव ने पत्र के माध्यम से सूचना दी है और कहा कि उक्त निर्माण कार्य के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार किये जाने एवं अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।