विकास यात्रा में विद्युत विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर राज्यमंत्री ने जताई नाराजगी
शुजालपुर। सभी लोग सार्वजनिक समारोहों, शाद, भण्डारे या व्यक्तिगत कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। सिंगल यूज प्लास्टिक को जीवन से बाहर निकाले और धरती को बचाने में सहभागी बनें। यह बात स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा के 13वें दिन ग्राम अयद्द्यापुर में ग्रामीणों का संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक नष्ट नहीं होता है, बरसों तक यह नालियों में या खेतों में जमा रहता हैं। इसके जलाने से जहरीली गैसें निकलती हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। उन्होंने सभी से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने रसोई से बाहर करें और दैनिक कार्यों में कपड़े की थैलियों का उपयोग करें। स्वसहायता समूहों द्वारा कपड़े की थैलियों के निर्माण में योगदान देने पर उन्होंने समूहों की महिलाओं को धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं हीमोग्लोबीन टेस्ट के लिए की गई अभिनव पहल की उन्होंने प्रशंसा की। ग्राम अय्यापुर में नलजल योजना के सम्पवेल में गंदा पानी होने पर उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ से कहा कि वे नियमित निरीक्षण की व्यवस्था करें। उल्लेखनीय है कि ग्राम अय्यापुर की नलजल योजना ग्राम पंचायत को हेण्डओवर हो चुकी है और इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अब ग्राम पंचायत की हैं। ग्राम पंचायत भवन जो कि 2017 में बना है के जीर्ण-शीर्ण होने पर उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को मरम्मत की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ग्राम अय्यापुर के कार्यक्रम में राज्यमंत्री परमार ने बालाजी धाम मंदिर के द्वार निर्माण के लिए 3 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की।