वार्ड क्र. 9 में निकली विकास यात्रा में दी योजनाओं की जानकारी

अकोदिया मन्डी। नगर के वार्ड क्रमांक ०९ गुरुवार के दिन विकास यात्रा निकाली गई । जिसमें मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि सचिन शर्मा ,अजय राठी, नरेंद्र मेहता फतेहचंद कुशवाह, पार्षद रियाज बैग ,राजकुमार परमार राकेश राठौर, पवन धनगर , माखन सिंह मेवाडा मुकेश व्यास, संदीप खत्री, अयूब भाई, यूनुस कबाड़ी, अन्य भाजपा के कई लोग शामिल रहे। नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश चंद्र वर्मा, समंदर सिंह चौहान, जगदीश चौहान, कपिल परमार, दीपक ठाकुर, इंजीनियर मालवीय मौजूद रहे। विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन एवं राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ वार्ड के रहवासियों ने शासन की योजनाओं को सुनकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। यात्रा का संचालन राहुल विश्वकर्मा ने किया।

Author: Dainik Awantika