आरोपियों पर की कार्यवाई की मांग को लेकर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

ब्यावरा। राजगढ़ जनपद शिक्षा केंद्र के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल बगा में 13 फरवरी को स्कूल के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा आदिवासी शिक्षिका के साथ अपशब्द व मारपीट की गई। जिसकी शिकायत सम्बन्धित महिला शिक्षिका द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई। लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में शुक्रवार को युवा आदिवासी संगठन के लोगो द्वारा महिला का समर्थन करते हुए राजगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कोतवाली थाने में संबंधित आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को आदिवासी बहन गायत्री वर्मा के साथ मारपीट हुई है। उस संबंध मे आज तक आरोपीयों की न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज हुई है। यह पुलिस प्रशासन पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है। यदि 24 घंटे में उक्त प्रकरण मे तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो संगठन आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने पर मजबुर होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी रहेगी।