बन गया वल्र्ड रिकार्ड…..

उज्जैन। महाशिवरात्री पर शिव ज्योति अपर्णम् महोत्सव में शनिवार शाम 7.30 बजे उज्जैन का नाम एक बार फिर वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया। क्षिप्रा के घाटों पर 18 लाख 82 हजार दीप प्रज्जवलित कर जनभागीदारी से जलाए गये 21 लाख दीप की रोशनी से अद्भुत, अविस्मरणीय उजाले से रोशनी हुई नगरी को गिनिज वल्र्ड ऑफ बुक की टीम ने अपने कैमरों के कैद कर तय कर दिया कि अब तक वल्र्ड में एक साथ इतने दीप नहीं जलाए गये है। शिव ज्योति अपर्णम् महोत्सव में आहूति देने के लिये मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सपरिवार पहुंचे थे। 20 हजार वालिटियरों ने हूटर बजते ही 20 मिनट में दीप प्रज्जवलित कर अपनी भागीदारी करते हुए उज्जैन नाम रोशन कर दिया।

Author: Dainik Awantika