बाबा खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर हुए भक्त देर रात तक चलता रहा भजन कीर्तन

सुसनेर। लाडला खाटू वाले का जैसे भजनों की गूंज से नगर में रात खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर हो गई। एक ओर जहां भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम रहे थे। वहीं दूसरी ओर पंडाल में बैठे हर श्रद्धालुओं पर बस श्याम की भक्ति का रंग चढ़ा था। महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को पत्रकार व सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया के द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। छप्पन भोग भी लगाया गया। गायक सतीश अग्रवाल खुजनेर ने भगवान गणेश व हनुमान को भजनों से आमंत्रित किया। इसके बाद खुशबू शर्मा शुजालपुर व सत्यनारायण शास्त्री राधे राधे महाराज ने भजनों से माहौल में भक्ति रस घोल दिया। हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो… कीर्तन की है। रात बाबा आज थारे आनो है भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। भजन गायिका खुशबू शर्मा की सुरीली आवाज का जादू बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बोलो-बोलो सांवरे आप कैसो हो, दुनिया में डंका बाजे श्याम का…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों से मिलने श्याम आता है, नगर में जोगी आया है आदि भजनों के माध्यम से उपस्थित महिला व पुरुषों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन की है रात भजन पर पूरा पांडाल झूम उठा। दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से.., हारे के सहारे आदि भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। संकीर्तन रात करीब 1 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। मंच पर एक ओर खाटू श्याम बाबा का दरबार तो दूसरी और महाकाल बाबा का दरबार सजाया गया। वहीं विभिन्ना सुगंधित पुष्पों से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। रात 8 बजे बाबा की अखंड ज्योत आयुषी हरदेनिया के द्वारा प्रज्ज्वलित की गई। दरबार व अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। रात 1 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। देर रात महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। बाबा का श्रृंगार कर लगाया छप्पन भोग लगाया गया।