गार्डन से आभूषण और 2.35 लाख से भरा बेग चोरी
उज्जैन। विवाह समारोह से दुल्हे के परिवार का रुपयों और आभूषणों से भरा बेग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। परिवार ने शादी में आए परिचित पर संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
उन्हेल में रहने वाले राकेश पिता शांतिलाल पोरवाल ने अपने पुत्र की शादी का रिसेप्शन ग्राम रूईगढ़ा स्थित मंगलयान गार्डन में 17 फरवरी को आयोजित किया था। दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर रिश्तेदार और परिचय बधाई देकर उपहार दे रहे थे। दुल्हे की बहन उपहार में मिल रहे लिफाफे बेग में रख रही थी, जिसमें दुल्हन की सोने की झुमकी, दूल्हे की हाथ घड़ी और अन्य आभूषण के साथ 2.35 लाख नगद ही रखे हुए थे। दूल्हे की बहन रिश्तेदारों के आने पर बेग कुर्सी पर रख फोटो सेशन के लिए खड़ी हुई। उसी दौरान रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। बेग गायब होने की खबर से विवाह समारोह में हड़कंप मच गया। आसपास तलाश शुरू की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शादी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद रविवार को राकेश पोरवाल ने थाने पहुंच मामले में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। राकेश ने विवाह समारोह में नागदा से आए रिश्तेदार पर बेग चोरी की शंका जताई है। रिश्तेदार शादी के कार्यक्रम से ही लौट गया था। कार्यक्रम के दौरान हो रही फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग में भी रिश्तेदार की संदिग्धता दिखाई दी है। मामले में थाना प्रभारी अशोक शर्मा का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। रिश्तेदार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है नहीं आने पर गिरफ्तारी के लिए एक टीम नागदा भेजी जाएगी।