श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर वाहन रैली निकली
देवास। श्री क्षत्रिय मराठा समाज प. ट्र. द्वारा प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर रविवार को प्रात: 8 बजे श्री क्षत्रिय मराठा समाज भवन लक्ष्मीपुरा से प्रभात फेरी के रूप में वाहन रैली निकाली गई। जिसमें मराठा समाज सहित सभी समाजजनो के साथ-साथ हिन्दू समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। साथ ही खिलेश शिदें द्वारा शिवाजी महाराज को अपने रक्त से टीका करते हुए जय शिवाजी-जय भवानी के जयघोष लगाये गए। प्रभात फेरी में सांसद महेंद्र सोलंकी, महाराज विक्रम सिंह पवार उपस्थित थे। सासंद सोलंकी ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने संघर्ष करके हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी। शिवाजी महाराज निरंतर मुगलो से लड़ते रहे। इसके अलावा मुगलों ने जिस प्रकार का अत्याचार, अनाचार, व्यवहाचार देश में फैलाया था उसे समाप्त करने का अगर कार्य किसी ने किया था तो वह केवल शिवाजी महाराज ने किया था। उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें शत-शत श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। शिवाजी जयंती के पर मराठा समाज भवन में रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं महिलाओं के लिए सलाद डेकोरेशन के साथ शिवाजी महाराज पर अपने व्याख्यान दिए गए। इस अवसर पर पूर्व महापौर शरद पाचुनकर ने शिवाजी महाराज पर माल्यार्पण करते हुए अपने विचार प्रकट किये।