इंदौर में लेडी प्रोफेसर को पेट्रोल डालकर जलाया; कॉलेज के ही स्टूडेंट पर आरोप
इंदौर में एक महिला प्रोफेसर को पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। महिला प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा इंदौर के बीएम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी की प्राचार्य हैं। कॉलेज के ही स्टूडेंट आशुतोष श्रीवास्तव पर प्रोफेसर को आग लगाने का आरोप है। ये घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे की है। प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा अपने घर जा रही थीं। वे कार में बैठ ही रही थीं कि आशुतोष ने उन पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। इस दौरान आरोपी आशुतोष भी झुलस गया।
फिलहाल महिला प्रोफेसर को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की पड़ताल में मार्कशीट की किसी बात को लेकर आरोपी आशुतोष नाराज था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले भी आरोपी आशुतोष ने कॉलेज के एक स्टाफ पर चाकू से हमला किया था। तब भी इसकी गिरफ्तारी हुई थी।