शासकीय मशीनरी और धन का दुरुपयोग कर रही है भाजपा विकास यात्रा के नाम पर-मोरवाल
रुनीजा। 26 जनवरी से 25 मार्च तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशन पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा प्रदेश में निकाली जा रही । इसी कड़ी ने बड़नगर तहसील में भी 17 फरवरि से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अपने विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ गाव गाँव जाकर कांगेस के 17 माह के विकास कार्यो व अपनी निधि से करवाये गए कार्यो की जानकारी ग्रामीण जनो को दे रहे है ।20 फरवरी को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा रुनीजा क्षेत्र के माधवपुरा , रुनीजा , गजनीखेड़ी ,मसवाड़िया धार , बड़गावा , खेड़ावदा आदि ग्रामो
पहुची माधवपुरा में यात्रा पहुचने पर रेलवे स्टेशन पर जाकिर उर्फ शाहरुख मित्र ने ढोल दमाको के साथ स्वागत किया। यात्रा के माधवपुरा पूरा पहुचने पर माधवपुरा के किसानों व पार्टी के कार्यकर्ता ने सभी आगन्तुक अतिथतियो का स्वागत किया। इस अवसर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुए मोरवाल ने कहा कि विकास की बात कांग्रेस के साथ कांग्रेस ने हमेशा हर वर्ग के लिए योजना बनाकर उन्हें लाभ दिया है पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जी सरकार 2018 बनी थी । परन्तु उसे भाजपा ने षड्यंत्र पूर्वक गिरा दिया। परन्तु इन 17 माह में कमल नाथ जी ने किसानों का कर्ज माफ कियाज जिसका सीधा लाभक27 लाख किसानों मिला आगे भी बाकी किसानों का कर्ज माफ होता।। मेरे द्वारा भी विधायक निधि हर पंचायत लाखो के विकास कार्य करवाये गए हैं। भाजापा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा को विनाश यात्रा बताते हुए मोरवाल ने कहा भाजपा के लोग विकास यात्रा के नाम पर शासकीय मशीनरी व धन का दुरुपयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि चार साक कितना विकास कार्य करवाया एक तो बताए पुराने स्वीकृत कार्यो का भूमि पूजन निर्माण कार्यो लोकार्पण कर रहे हैं। आज कीसान , मजदूर , गरीब महिला पुरुष सभी परेशान है। महंगाई आसमान म छू रही है । आप ओर हम फिर से हाथ से हाथ जोड़कर आने वाले समय में विकास की नई इबारत लिखेंगे। विकास यात्रा को ब्लाक कांग्रेस भाटपचलाना अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्रसिंह राठोर, सेवादल अध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि, महेन्द्रसिंह राणावत, अल्पसंख्यक अध्यक्ष युनुस पटेल, सेवादल महामंत्री भरतालाल चैधरी, वाल्मिक कोषिक, आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर्व पूर्व सरंपच अल्लानुर पटेल, पार्षद चाद खा, अमजद शाह , मुक्कदर पटेल, आकर मंसुरी ,, डॉ. मांगीलाल पाटीदार, पवन पाटीदार, गणेष प्रजापत आदि उपस्थित थे।