विकास यात्रा नगर के वार्ड 1 व 2 में निकली यात्रा

महिदपुर। विकास एवं जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्य को प्राप्त करने की दृष्टि से विभिन्न वर्गां को विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को साझा करने के लिए क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान के नेतृत्व में विकास यात्रा का नगर में शुभारंभ किया गया। विकास यात्रा नगर वार्ड 1 एवं 2 में निकाली गई जो कि नगरपालिका कार्यालय विजय स्तंभ से प्रारंभ होकर गांधी मार्ग, चौक बाजार, मेला रोड़, डण्डवाला दरवाजा, यशवंत मार्ग, उज्जैनी नाका होते हुए रामलीला मैदान पहुंची, जहां पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा स्वीकृति पत्र वितरीत किये गये। नगर में जगह जगह दुकानदारों, रहवासियों द्वारा विकास यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा में एनसीसी केडेटस बैण्ड के साथ एवं छात्राएं कलश के साथ शामिल रहीं,।
यात्रा में नानीबाई ओमप्रकाश माली, अध्यक्ष, चन्द्रशेखर सोनिस मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगरपालिका पार्षगण, शासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। अध्यक्ष, सीएमओ द्वारा विकास यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

 

Author: Dainik Awantika