ब्राइट स्टार हायर सेकेण्डरी स्कूल मे विदाई समारोह आयोजित
अकोदिया मंडी। शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है। यदि विद्यार्थी जीवन को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लगाया जाए तो कामयाबी मिलती है और यदि इस समय को मौज मस्ती में गंवा दिया जाए तो ऐसा नुकसान होता है। जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती। उक्त बाते ब्राइट स्टार हायर सेकेण्डरी स्कूल मे आयोजित कक्षा 12 वी के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्याथीर्यों के विदाई समारोह मे विद्यालय संचालक नरेंद्र मेहता ने कही। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि नायब तहसीलदार मुकेश सांवले, ग्राम रानी बड़ोद सरपंच विक्रम सिंह राठौर, भूतपूर्व सैनिक दिनेश राजपूत, विद्यालय के पूर्व छात्र व कवि सचिन नाथ,एलाइसी अधिकारी शैलेन्द्र सक्सेना,मनोज मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालक नरेंद्र मेहता ने की। अतिथियों का स्वागत विद्यालय संचालिका श्रीमती ममता मेहता व नेनीश मेहता ने किया। विदाई समारोह के दौरान क्रीडा प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन शिक्षक सतीश राठौर व राहुल राठौर ने किया एवं आभार उपाचार्य अंकुर शर्मा ने माना।