विद्यालय के विकास हेतु खेड़ावदा के प्रधाचार्य ने राशि की भेट

रुनीजा। नदिया न पिएं कभी अपना जल, वृक्ष न खाए कभी अपना फल , अपने तन को मन को धन को देश को देदे दान रे, वह सच्चा इंसान रे, । इन पंक्तियों को अपना ध्येय बनाकर सरस्वती शिशुभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर खेड़ावदा के प्रधानाचार्य प्रकाश खटोलिया ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बंबोरी के कार्य से प्रसन्न होकर विद्यालय विकास हेतु अपनी ओर से ग्यारह सौ रु की नगद राशि विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मुकेश योगी व अमृत चौहान को भेंट की। खटोलिया हमेशा शिक्षा ,खेल व धर्म के क्षेत्र में अपनी ओर से दान देने के लिए अग्रसर रहते है । शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय हमेशा विकास की ओर अग्रसर हो , ऐसी कामना भी आपने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश पूरी गोस्वामी , मुकेश योगी, चेतन सिंह शक्तावत, निकिता पाटीदार, पायल पाटिदार, ऋतु तिवारी, चंचल मकवाना, ईशा योगी, कशिश मकवाना उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika