इंदौर में पेट्रोल डालकर जलाई गई प्रिंसिपल की हालत नाजुक
स्टूडेंट कर रहे स्वस्थ्य होने की प्रार्थना; आरोपी ने हमले से पहले किए थे धमकी भरे मैसेज
इंदौर। पेट्रोल डालकर जलाई गईं कॉलेज प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है। 80 प्रतिशत जल चुकीं बीएम फॉर्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल चोइथराम अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है। बुधवार को उन्हें वेंटिलेटर से एक्सट्रीम सपोर्ट सिस्टम पर शिफ्ट किया गया। डॉक्टर्स ने उनकी हालत चिंताजनक होने की बात परिवार वालों को बता दी है। इधर, प्रिंसिपल के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कॉलेज के स्टूडेंट कर रहे हैं।
बता दें कि सोमवार शाम कॉलेज पार्किंग में आरोपी पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। प्रिंसिपल की आवाज सुन कॉलेज स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे आग बुझाई। इसके बाद प्रिंसिपल को पहले गौरव अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें चोइथराम अस्पताल रेफर कर दिया। तब से यहां उनका उपचार चल रहा है। दो दिन बाद भी प्रिंसिपल की हालत में सुधार नहीं है और उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
प्रोफेसर विमुक्ता की बेटी देवांशी के अनुसार परिवार के साथ कॉलेज के सभी स्टूडेंट मां के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। मां की तबीयत पूछने कॉलेज के कई स्टूडेंट आ रहे हैं।
सभी बोले- आरोपी गुस्सैल प्रवृत्ति का
प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव ने उन्हें धमकी भरे कई मैसेज किए थे। एक मैसेज में आग लगा देने की बात लिखी थी। मामले में 8 लोगों के बयान हुए, सभी ने यही कहा कि आरोपी गुस्सैल प्रवृत्ति का है। बुधवार को आरोपी को बर्न यूनिट से एमवायएच के कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया है।