6 आरोपी गिरफ़्तार, 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना सहित कुल 81 लाख 50 हजार बरामद
ब्यावरा। राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उदनखेडी में हुई एक बड़ी घटना का पदार्फाश करते हुए पुलिस ने 6 आरोपी गिरफ़्तार कर उनके पास से 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना एवं 2 लाख 50 हजार रुपए नगद सहित कुल 81 लाख 50 हजार का सामान बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 और 13 फरवरी 2023 की दरमियानी रात ग्राम उदनखेड़ी थाना पचोर में फरियादी श्रीनाथ उर्फ सिद्दू सेठ अग्रवाल पिता भागमल अग्रवाल 75 वर्ष के घर मे हुई सनसनीखेज वारदात को लेकर डाग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित सायबर की टीम ने घटना का मुआयना किया तथा करीब 50 सीसीटीवी कैमरो एंव टोल टैक्स के कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया, टीम द्वारा कैमरे को खंगालने के दौरान अज्ञात आरोपियो के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए जिन्हे जिले एंव सीमावर्ती थानो के ग्रुपो में प्रसारित किया। घटना स्थल उदनखेडी से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर एक ढाबे पर महिंद्रा टीयूवी गाड़ी एमपी 44 सीए 9113 संदिग्ध रूप से खड़ी, उसमें कुछ बदमाश मुंह ढंककर बैठे हुए। पुलिस द्वारा गाड़ी के आने जाने के सभी संभावित मार्गों पर गाड़ी के बारे में जानकारी ली गई। उक्त गाडी अरविंद उर्फ अरुण सिंगावत निवासी हाडी पिपल्या थाना मनासा जिला नीमच के नाम रजिस्टर्ड होने की जानकारी मिलने पर आसपास के टोल के सीसीटीवी फुटेज टीम द्वारा मुखबिर को दिखाए गए। जानकारी के आधार पर विवेचना हेतु एक टीम थाना मनासा जिला नीमच रवाना की गई।
विवेचना के लिए गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर को सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने पर मुखबिर ने उक्त फुटेज में अक्षय बांछडा, तूफान बांछडा, पिंकेश बांछड़ा, लवकुश उर्फ लोकेश बांछडा, अमन बांछडा, सुरेन्द्र बांछडा सर्वनिवासी हाडी पिपल्या जिला नीमच के थे। स्थानीय पुलिस की मदद से वाहन महेन्द्रा टीयूवी के मालिक अरविंद उर्फ अरुण सिंगावत एंव उसके भाई लवकुश उर्फ लोकेश बांछडा को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ की गई। जिन्होने उक्त घटना अक्षय बांछडा, तूफान बांछडा, पिंकेश बांछड़ा, लवकुश उर्फ लोकेश बांछडा, अमन बांछडा, सुरेन्द्र बांछडा, निक्की बांछडा, मोनिया बंजारा ढंडेढी मनासा एंव ग्राम अमलावता जिला राजगढ मे रहने वाले रोडू बंजारा के साथ मिलकर करना कबूल किया आरोपी अरविंद उर्फ अरुण पिता बाबूलाल सिंगावत के आधार पर घटना मे प्रयुक्त उसकी गाडी महीन्द्रा टीयूवी,10 किलो 600 ग्राम चांदी, 05 तौला सोना एंव नगद 20,000/- रुपये जप्त किये, आरोपी लवकुश उर्फ लोकेश पिता बाबूलाल बांछडा 26 साल के आधार पर 5 किलो 200 ग्राम चांदी, 31 ग्राम सोना एंव नगदी 50,000/- रुपये जप्त किये। करीबन 06 महिने पूर्व फरियादी श्रीनाथ अग्रवाल की दुकान पर नकली जेवरात गिरवी रखकर गया था जिस कारण श्रीनाथ अग्रवाल एंव रोडू बंजारा का विवाद हुआ था रोडू बंजारा द्वारा फरियादी से उक्त नकली जेवरात लेकर गिरवी लिये रुपये वापस किये थे व फरियादी को देख लेने की धमकी दी थी इसी रंजीश के कारण रोडू बंजारा द्वारा अपने रिश्तेदार मानिया बंजारा ढंडेडी मनासा जिला नीमच को उक्त बात बताकर अग्रवाल उर्फ सिद्दू सेठ अग्रवाल के यहां पर वारदात करने का षडयंत्र बनाकर तथा समस्त बारीकियों से अवगत करा कर उक्त बांछडा गैंग के सदस्यो को भैसंवामाता जी बुलाकर गैंग के दो सदस्यो सुरेन्द्र व अमन को ले जाकर फरियादी श्रीनाथ अग्रवाल के मकान की रैकी करवाकर रात्रि मे 1 से 2.30 बजे उक्त घटना को अंजाम दिया था।