आरटीओ मुहिम : इंदौर में बिना परमिट चल रहे 9 आटो रिक्शा जब्त
इंदौर। परिवहन विभाग की टीम ने इंदौर में संचालित हो रहे आटो रिक्शा के विरुद्ध जांच अभियान चलाया। आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में नियम विरुद्ध चल रहे नौ आटो रिक्शा जब्त किए गए। इनमें से सात आटो रिक्शा से चार हजार रुपये का राजस्व भी वसूला गया।
इंदौर में नियम विरुद्ध चल रहे आटो रिक्शा की जांच के लिए विजय नगर और बापट चौराहा पर परिवहन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। आरटीओं शर्मा ने बताया कि बिना परमिट के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे आटो रिक्शा के संचालन को रोकने के लिए अभियान शुरू किया गया है। दाेनों स्थानों पर 206 आटो रिक्शा के परमिट, फिटनेस, बीमा, चालक का लाइसेंस जैसे दस्तावेज जांचे गए। इनमें से नौ आटो रिक्शा बिना परमिट के चलते पाए जाने पर जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान अर्चना मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड प्रभारी आकाश सितोले एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद था।