महिदपुर पब्लिक स्कूल में सत्र समापन समारोह संपन्न
महिदपुर। एजुकेशनवेल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा निर्देशित महिदपुर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल का 28 वा सत्र समापन समारोह,शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान एवम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हायर सेकंडरी 12वी के विधार्थियो की विदाई के साथ गत दिवस संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख अतिथि महिदपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति नानीबाई ओमप्रकाश माली थी।
कार्यक्रम का आरंभ मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम द्वीप प्रज्वलित कर हुआ।विधालय के व्याख्याता श्री राजेश तिवारी ने अतिथि स्वागत एवम परिचय उद्बोधन दिया। सोसाइटी चेयरमैन एवम विधालय के संचालक आशुतोष छजलानी, एम पी एस ग्रुप सीईओ श्री मति सपना जैन,प्राचार्य शाहिद खान, उप आचार्य वंदना चोपड़ा ,व्याख्याता पूजा कोचर,आरती उथरा, प्रियंका सोलंकी सहित स्टॉफ सदस्यों,विद्यार्थी प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सत्र 2020, 2021 एवम ,2022 में 10वी, 12वी बोर्ड में विधालय को गौरवान्वित करने वाली शैक्षणिक प्रतिभाओं को मुवेमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया तथा वर्ष भर हुए सांस्कृतिक गतिविधियों,खेल सप्ताह एवम अपना उत्सव में पुरस्कृत विधार्थियो के पारितोषिक वितरण भी इसी अवसर पर संपन्न हुआ। 12वी विद्यार्थियो की विदाई फेयरवेल में संस्था के विद्यार्थियों ने अनुपम सांस्कृतिक एवम रंगमंचीय प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद श्री आर. सी, मिश्रा ने विधार्थियो को होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए मार्गदर्शन करते हुए सकारात्मक श्रम से गुणवत्ता परिणाम लाने की प्रेरणा दी।आभार प्रदर्शन विधालय प्राचार्य श्री शाहिद खान ने किया।कार्यक्रम का संचालन आरती उथरा ने किया।