इंदौर में विश्वास जमाकर नकली ज्वेलरी दे एक करोड़ रुपये ठगे

 

इंदौर। छत्रीपुरा इलाके में एक कारोबारी को देवास में रहने वाले व्यक्ति ने भरोसे में लेकर बिजनेस के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपए लिए। इसके लिए ज्वेलरी गिरवी रखी और इंटरेस्ट सहित पूरा पैसा चुका दिया। दो साल बाद फिर एक करोड़ रुपए उधार ले लिए। लेकिन इस बार भरोसे का फायदा उठाते हुए नकली ज्वेलरी थमा दी। जब समय से रुपए वापस नही किए, तो कारोबारी को शंका हुई। गिरवी रखी ज्वेलरी में से जब कुछ गहने सराफा में चेक कराए, तो सब नकली निकले। इस मामले में इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को शिकायत की गई। जिसके बाद पूरे मामले में जांच कर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गौरव कुमार पंड्या निवासी भक्त प्रहलाद नगर की शिकायत पर जितेंद्र कुमार पुत्र स्व. कपूरचंद्र जैन छत्रपति नगर और उसके साथी अशोक पुत्र मोजीलाल कासलीवाल,पत्नी और बेटे निवासी लोहरदा जिला देवास के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपियों ने एक करोड़ रुपए लेने के बाद गौरव कुमार को नकली ज्वेलरी देकर धोखाधड़ी की।

पहले असली ज्वेलरी गिरवी रखी

गौरव पंड्या ने बताया कि वह जितेंद्र जैन को उनके दो बेटों के माध्यम से करीब 15 साल से जानते हैं। 2019 में जितेंद्र ने बातचीत में बताया कि उसके समधी के भाई अशोक, उसकी पत्नी रेखा, पुत्र गौरीश और बेटी रक्षिता को बिजनेस के लिए रुपए की जरूरत है। उसने कुछ ज्वेलरी गिरवी रखकर साढ़े आठ लाख रुपए ब्याज पर लिए, जो चुका दिए।
दो साल बाद एक करोड़ मांगे, बंद डिब्बों में नकली गहने पकड़ा दिए।
जितेंद्र और अशोक ने कहा कि खोल कर चेक करने की जरूरत नही। जब अमाउंट वापस करेंगे, तब भी ऐसे ही डिब्बे वापस ले लेंगे।