इंदौर के बाल संप्रेषण गृह से भागे 8 बाल अपचारी नहीं आ रहे पुलिस के हाथ
पिछले साल भी यहीं पर इसी तरह की हुई थी घटना, फिर भी नहीं लिया सबक, चौकीदार और गार्ड तक नहीं बदले
इंदौर। परदेशीपुरा के बाल संप्रेषण गृह से भागे 8 बाल अपचारी के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आश्रम में शुक्रवार को पुलिस ने जांच पड़ताल की। अधीक्षक सहित अन्य के बयान भी लिए गए। पिछले साल भी आश्रम से 7 बाल अपचारी इसी चौकीदार और गार्ड के साथ मारपीट कर फरार हुए थे, मगर घटना से सबक नहीं लिया और लापरवाही बरती गई। अब सवाल ये उठता है कि घटना के बाद भी चौकीदार और होम गार्ड जवान को बदला क्यों नहीं गया।
गौरतलब है कि घटना गुरुवार रात करीब 8:40 की है। बाल अपचारी आश्रम के हॉल में टीवी देख रहे थे तभी चौकीदार सचदेव यादव उम्र 56 साल हॉल में गया और सभी को कमरे में जाकर सोने के लिए कहा। इस बीच सभी 8 बाल अपचारी आए और उसे पकड़ लिया। साथ ही बाहर के ताले की चाबी मांगी। चौकीदार ने जब चाबी नहीं दी तो उसके साथ मारपीट की और जेब में चाबी ढूंढने लगे। चौकीदार का मोबाइल भी छीन लिया, जिसे जाते-जाते बाहर फेंक दिया। इतने में एक बाल अपचारी बाथरुम में दरवाजे के पीछे रखा अग्निशमन यंत्र ले आया। शोरगुल सुन होम गार्ड जवान अब्दुल मलिक आया तो उसे भी घेर लिया। इस बीच अग्निशमन यंत्र से चैनल गेट का ताला तोड़ सभी बाल अपचारी फरार हो गए। इसके बाद घटना की सूचना चौकीदार ने अधीक्षक विक्रम सिंह चौहान और सहायक अधीक्षक प्रशांत इंदुरकर को दी। फिर हीरानगर थाना पुलिस को सूचित किया गया।