भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच : इंदौर अजेय किला , पूरा है विश्वास
इंदौर। यहां के होलकर स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट होना है। परिणाम के लिहाज से एक मार्च से होना वाला मुकाबला भारत के लिए अहम है। तसल्ली इतनी है कि इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत का अजेय किला कहलाता है और यहां टीम ने हर टेस्ट एकतरफा अंदाज में जीते हैं, वहीं आस्ट्रेलिया को यहां कभी कोई जीत नसीब नहीं हुई है।
वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और आस्ट्रेलिया शीर्ष दो स्थान पर हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के तहत एक मैच जीतने के 12 अंक और ड्रा के चार अंक मिलते हैं। आस्ट्रेलिया के 136 जबकि भारत के 123 अंक हैं। भारत पर धीमी ओवर गति के कारण पांच अंक की पेनाल्टी लगी थी, जिससे भारत के अंक कम हुए थे। इसी कारण इंग्लैंड के 12 अंक कम हुए हैं। हालांकि हर देश ने अलग-अलग संख्या में टेस्ट खेले हैं। इसलिए प्रतिशत के आधार पर गणना होती है। आस्ट्रेलिया 66.67 प्रतिशत के साथ पहले, जबकि भारत 64.06 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
इंदौर भारत का अजेय किला
इंदौर में भारत ने दो टेस्ट खेले हैं और दोनों ही बड़े अंतर से जीते हैं। वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड को चार दिन में ही 321 रनों से पराजित किया था। वहीं वर्ष 2019 में बांग्लादेश को तीन दिन में ही पारी और 130 रनों से हराया था। दोनों ही टेस्ट में खेले अधिकांश खिलाड़ी इस बार भी टीम का हिस्सा हैं, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे नाम शामिल हैं। आस्ट्रेलिया टीम यहां पहली बार टेस्ट खेलेगी। आस्ट्रेलिया ने होलकर स्टेडियम में वर्ष 2017 में एकमात्र वनडे खेला है, जिसमें उसे हार मिली थी।