इंदौर में मराठी भाषियों ने उठाई मांग, वीर सावरकर को दें भारत रत्न
इंदौर। महाराष्ट्र से बाहर रह रहे मराठी भाषियों की केंद्रीय संस्था बृहन्महाराष्ट्र मंडल का तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन शहर में शुक्रवार से शुरू हुआ। इसमें विभिन्न प्रदेशों में रह रहे 350 से अधिक मराठी भाषियों ने भाग लिया। 61 वर्ष बाद शहर में हो रहे इस 71वें अधिवेशन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न प्रदान करने, दिल्ली में संस्था का प्रतिनिधित्व मजबूत हो, इसलिए वहां कार्यालय भवन बनाने और महाराष्ट्र के बाहर कार्यरत मराठी भाषियों की संस्था के लिए महाराष्ट्र सरकार से बजट निर्धारण की मांग को लेकर चर्चा की जाएगी।
राऊ स्थित एमरल्ड हाइट्स स्कूल के सभागार में सांस्कृतिक प्रस्तुति से शुरू हुए इस कार्यक्रम में यह अधिवेशन महाराष्ट्र समाज तरुण मंच समिति आयोजित कर रही है। बृहन्महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मिलिंद महाजन ने बताया कि इस बैठक में 24 कार्यकारिणी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्ताव रखे जाने हैं। मुख्य रूप से वीर सावरकर को भारत रत्न प्रदान करने की मांग की जाएगी।