8 मार्च से लाडली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे
तराना। विकास यात्रा शुक्रवार को ग्राम पंचायत खरखड़ी,बोरदा, नैनावत, बंजारी, लिंबोदा पहुची।यहा पर अतिथि नाहरसिंह पवार यात्रा प्रभारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार 8 मार्च से लाडली बहना योजना शुरू कर रही है। जिसमें हर वर्ग की महिलाओं को शामिल किया जाएगा। योजना तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। महिलाओं 1000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। पूर्व विधायक ताराचंद गोयल ने कहा कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि शुरू कर इस देश कि दिशा ओर दशा बदलने का काम किया।वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास कर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य किया है।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि तेज सिंह डांगी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदन चौहान, मंडल अध्यक्ष फूल सिंह गुर्जर ईश्वर जिगर जिला पंचायत सदस्य, मनोज पाटीदार संभागीय अध्यक्ष दूध संघ उज्जैन , लक्ष्मी नारायण मालवीय, आदि उपस्थित रहे।