साड़ी चोरी के मामले में समझौते का दबाव बनाने पहुंचा बदमाश
– चाकू दिखाकर व्यापारी को धमकाया
– घटना का सीसीटीवी सामने आया
– एक साल पहले साड़ी लूटकर भागा था
उज्जैन
साड़ी चोरी के मामले में सात साल की सजा होने के बावजूद एक बदमाश सुधरने का नाम नहीं ले रहा। कोर्ट से जमानत पर चले रहे बदमाश ने व्यापारी को चाकू दिखाकर धमकाया और समझौते का दबाव बनाया।
उज्जैन के देसाई नगर निवासी नरेश पिता निरंजन परिहार की टावर चौक पर फैशन प्वाइंट के नाम से साड़ी की दुकान है। 2 जुलाई 2021 को छोटी मायापुरी में रहने वाला बलराम उर्फ विक्की पिता संजय रायकवार नरेश की दुकान से पत्नी को तोहफा देने के लिए चाकू दिखाकर साड़ी ले गया था। इस मामले में बलराम को 7 साल की सजा हो चुकी है और वह जमानत पर है।
इसी मामले में समझौता करने के लिए विक्की फैशन पाइंट पहुंचा और व्यापारी पर समझौता करने का दबाव बनाया। 3 फरवरी को भी बलराम ने नरेश के देसाई नगर स्थित घर पर पथराव कर उनकी कार के कांच फोड़ दिए थे।जिसकी एफआईआर माधव नगर थाने में दर्ज की गई है। शुक्रवार रात भी आरोपी दोबारा व्यापारी की दुकान पर आया और समझौते का दबाव बनाने लगा।आरोपी विक्की ने चाकू दिखाकर व्यापारी को धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी।आसपास के व्यापारियों के हस्तक्षेप करने पर आरोपी भाग निकला। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना से फ्रीगंज व्यापारियों में काफी रोष है। हालांकि माधव नगर थाने पर शिकायत करने के बाद भी अभी तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
इस संबंध में दुकान संचालक नरेश परिहार ने बताया कि आरोपी समझौता करने के लिए लगातार दबाव बना रहा है और इसके लिए धमका रहा है।