पहले वाहनों की होगी जांच, फिर मिलेगा प्रदूषण प्रमाण पत्र

 

इंदौर। धुआं छोड़ते वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अब प्रदूषण जांच केंद्रों पर वाहनों की जांच किए बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। प्रदूषण जांच केंद्र संचालक वाहनों को चेक करने के बाद ही निर्धारित दरों पर प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे। इतना ही नहीं, संचालकों को अपने जांच केंद्रों का नवीनीकरण भी समय पर कराना होगा। यदि जांच के दौरान किसी सेंटर पर अनियमितता पाई जाती है, तो संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
नायता मुंडला स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में आयोजित प्रदूषण जांच केंद्र संचालकों की बैठक में क्षेत्रीय उपायुक्त परिवहन राजेश राठौर ने उक्त निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा भी मौजूद थे। क्षेत्रीय परिवहन उपायुक्त राठौर ने कहा कि मोटरयान नियमों का पालन करते हुए वाहनों को प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। इसके साथ ही जांच किए गए वाहनों की पंजी निर्धारित प्रारूप में तैयार रखें। सेंटर पर पहुंचने वाले वाहनों की पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद संचालक वाहन की पूरी जांच कर प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करें।