मई में फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाएं एक साथ करवाने की तैयारी, डेढ़ माह से ज्यादा चलेगी
ब्रह्मास्त्र इंदौर
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है। खासकर यूजी की तीनों वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल तय किया जा रहा है। बीकॉम, बीए और बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षाएं तो 15 मार्च से शुरू हो रही हैं। सेकंड और फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं एक साथ मई के पहले सप्ताह से करवाने की तैयारी है। इसमें बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित कुल 12 कोर्स हैं।
वैसे हर साल सेकंड ईयर की परीक्षाएं अप्रैल में होती है। फर्स्ट ईयर की परीक्षा सबसे आखिर में मई माह में होती है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का तर्क है कि चूंकि सेकंड ईयर में एडमिशन अक्टूबर अंत तक चलते रहे, इसलिए इस बार कोर्स अप्रैल अंत तक पूरा हो पाएगा। इसी कारण फर्स्ट ईयर के साथ ही सेकंड ईयर परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
यूनिवर्सिटी की तैयारी है कि एक दिन फर्स्ट ईयर के तो दूसरे दिन सेकंड ईयर के परचे हों, ताकि विद्यार्थियों को गैप भी मिल जाए और परीक्षा करवाने में किसी तरह की बाधा न आए। चूंकि दोनों ही ईयर में नौ परचे होना है, इसलिए परीक्षाएं कम से कम डेढ़ से पौने दो माह तक चलेंगी। नई एजुकेशनल पॉलिसी की इन परीक्षाओं में फाउंडेशन के परचे ओएमआर शीट पर होना हैं।
इधर, एमबीए, एलएलबी, बीएड जैसे प्रोफेशनल कोर्स की पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं पर भी संकट है। क्योंकि मैनेजमेंट व लॉ कॉलेजों की मान्यता और संबध्दता को लेकर असमंजस की स्थिति है। यूनिवर्सिटी सभी कॉलेजों की मान्यता और संबध्दता को लेकर संबंधित विभागों से जानकारी मांग चुकी है। उसके बाद ही परीक्षा का टाइम-टेबल जारी हो पाएगा।
कायदे से यह परीक्षाएं जनवरी में होना चाहिए। लेकिन तीन माह देरी से हो पाएगी। संभावना है कि परीक्षा अप्रैल माह के पहले सप्ताह में होगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मार्च अंत में भी शुरू करने का प्रयास करेंगे।