अच्छे भविष्य के लिए कठोर परिश्रम करें- वाडिया
जगोटी। स्कूली शिक्षा बच्चों में संस्कार व चरित्र का निर्माण करती है, अच्छे भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके प्रति कठोर परिश्रम समर्पण की भावना से करें। उक्त उद्गार लालबहादुर शास्त्री कालेज इन्दोर के प्रो. लव वाडिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगोटी में कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में अतिथि के रूप में व्यक्त किए। अध्यक्षता प्राचार्य गंगाराम बमनावत ने की। बच्चों को संबोधित करते हुए सुमित चौपड़ा ने कहा कि परीक्षा के दौरान बच्चों को मानसिक तनाव से दूर रहना चाहिए, प्रश्न पत्र को गंभीरता से पढ़े व क्या पूछा जा रहा है उस पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षक राजेश परमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा गांवों के बच्चों में काफी प्रतिभा है जरूरत उन्हें सही मार्गदर्शन व प्रेरित करने की हैं। इस अवसर पर कमल परमार, राकेश पारेगी, ईश्वर पंवार, पूनम उपाध्याय, महेश राठौड़, पूनम दवे, हेमलता चौधरी, नूरी चौहान आदि मौजूद थे।