धनोरा में कृषक प्रशिक्षण में शिविर कृषि वैज्ञानिक ने उन्नत किसानों को दी समझाइश
सारंगपुर। आकांक्षी कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बायोटेक किसान हब परियोजना संचालित की जा रही है। बायोटेक किसान हब परियोजना में ग्राम धनोरा सारंगपुर कृषकों को उन्नात तकनीक की जानकारी देने के लिए कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉक्टर रूपेंद्र खंडवे द्वारा कार्यक्रम के दौरान जैविक एवं प्राकृतिक खेती, डॉक्टर भगवान कुमरावत मृदा वैज्ञानिक द्वारा मिट्टी परीक्षण पोषक तत्व प्रबंधन एवं मृदा स्वास्थ्य, डॉ ए के मिश्रा द्वारा गेहूं, चना, मसूर, सरसों फसल की उन्नात रोग एवं कीट प्रतिरोधी तथा अधिक उपज देने वाली प्रजातियों एवं फसलों से अधिक उपज लेने के तरीके बताएं। इस दौरान डॉ शालिनी चक्रवर्ती वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा गेहूं, चना, धनिया एवं उद्यानिकी फसलों में मूल्य संवर्धन द्वारा आय बढाने एवं ग्रामीण युवा कृषक को रोजगार उपलब्ध होने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सारंगपुर के बिलोदा सड़क निवासी जिले के उन्नात कृषक सतीश बैस द्वारा एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाकर फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें, पशुपालन वर्मी कंपोस्ट गोबर गैस विपणन इत्यादि आधुनिक तरीके अपनाकर कृषि को लाभ का व्यवसाय की सफलता की कहानी को किसानों के समक्ष रखा। कार्यक्रम में ग्राम धनोरा के सरपंच तेज सिंह दरबार द्वारा प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। मंथन संस्था भोपाल के तकनीकी अधिकारी शाहरुख खान एवं घनश्याम यादव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। जिसमें किसान रघुराज सोलंकी, प्रहलाद देथलिया, तरवर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिल यादव, राकेश यादव, जगदीश यादव सहित किसान उपस्थित रहे।