जिला न्यायाधीश ने किया नवीन लीगल एड डिफेंस काउंसेल कार्यालय का निरीक्षण

देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निदेर्शानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभात कुमार मिश्रा की उपस्थिति में 25 फरवरी को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस कांउसेल सिस्टम के कार्यालय में कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलन कर नवनियुक्त डिफेंस कांउसेल को शुभकानाएं भी दी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभात कुमार मिश्रा प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजना लीगल एड डिफेंस कांउसेल सिस्टम का संचालन देवास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी अधिवक्ता चीफलीगल एड डिफेंस श्रीमती नीलिमा राय, डिप्टी लीगल एड डिफेंस त्रिलोक पाटीदार एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस अभिषेक तिवारी एवं अर्शिल खान आपराधिक प्रकरणो में नि:शुल्क विधिक सहायता का कार्य करेंगे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न प्रक्रम पर विधिक सेवा प्रदान की जाती थी। पूर्व में पैनल लॉयर के रूप में नामांकित अधिवक्ताओं के द्वारा दांडिक मामलों मे पैरवी की जाती थी। वर्तमान में लीगल एड डिफेंस प्रणाली के अंतर्गत 1 चीफ, 1 डिप्टी एवं 2 असिस्टेंट डिफेंस कांउसेल की नियुक्ति संविदा आधार पर की गई है। जिन्हें मध्यप्रदेश न्यायिक प्रशिक्षण अकादमी जबलपुर से प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिला मुख्यालय पर दांडिक प्रकरणों में पात्र व्यक्तियों को इस डिफेंस काउंसेल के माध्यम से यह सुविधा दी जावेगी। तहसील विधिक सेवा समितियों में पूर्ववत पैनल लॉयर प्रणाली कार्यशील रहेगी। जिला मुख्यालय पर कार्यरत पैनल लॉयर सिविल मामलों में पूर्ववत कार्य करते रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिन पैनल लॉयर को पूर्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दांडिक प्रकरण आवंटित किये गये है, उनमें पूर्व से नियुक्त पैनल लॉयर ही पैरवी करेंगे।
फोटो क्रमांक 006