विज्ञान के प्रयोग :रोशनी से होगा कैंसर का इलाज, प्रदर्शनी रखी जाएगी
कीमो थैरेपी की तरह ही दवा शरीर में डालेंगे पर बाल झड़ने जैसे साइड इफेक्ट नहीं होंगे
दैनिक अवन्तिका इंदौर
राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआर कैट) में शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह मनाया गया। इसमें 73 स्कूलों के 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रविवार को कॉलेज के छात्रों और कैट स्टाफ के परिवार वालों के लिए प्रदर्शनी रखी जाएगी। इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ह्लवैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान ह्व थी। कार्यक्रम की शुरूआत केंद्र के निदेशक डॉ. शंकर नाखे के संबोधन से हुई। इंदौर डेफ एंड बाइलिंगुअल एकेडमी के 50 छात्रों ने भी विज्ञान के कई सिद्धांतों को समझा।
आरआर कैट में ऐसी थैरेपी पर भी काम हो रहा है जिससे कैंसर के मरीज के शरीर में एक ऐसी दवा डाली जाएगी जो कि सिर्फ एक विशेष प्रकार की रोशनी के संपर्क में आने पर एक्टिव होगी और कैंसर कोशिकाओं को खत्म करेगी और अन्य समय वह निष्क्रिय होगी। इसमें इस्तेमाल होने वाली दवाई कीमोथैरेपी की ही तरह शरीर में डाली जाएगी पर बाल झड़ने जैसे साइड इफेक्ट नहीं होंगे। डॉ. शोवन मजुमदार ने बताया कि इस पर भी काम चल रहा है कि एंटी बायोटिक की जरुरत ही खत्म हो जाए। इस पद्धति को एंटी माइक्रोबियल फोटोडायनामिक थैरेपी कहा जाता है और इसकी मशीन निर्मित की जा रही हैं। आरआर कैट में आॅप्टिकल ट्विजर भी विकसित किया जा रहा है जिसमें लेजर से एक निर्धारित सैंपल के एक-एक जीवंत सेल को अलग कर के उसकी जांच की जा सकती है। इसका उपयोग कई ऐसी बीमारियों को परखने में किया जा सकता हैं जिनकी साधारण जांच नहीं हो पाती, जैसे मैलेडिया। इस बीमारी की खून में जांच तभी हो पाती है जगब इंसान को तेज बुखार हो। अन्य समय इसका पता नहीं चल पाता। इस पद्धति का प्रारंभिक आविष्कार करने के लिए 2018 में सर आर्थर अस्किन को नोबेल पुरस्कार मिला था। तब उन्होंने भारत में इसपर हो रहे शोध का उल्लेख भी किया।
अंतरिक्ष भेजेंगे इंदौर में बनी लिक्विड आॅक्सीजन बॉटल
लेजर एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग से ऐसी निकल अलॉय की लिक्विड आॅक्सीजन बॉटल बनाई जा रही है जो अंतरिक्ष में आॅक्सीजन रखने के काम आ सकेगी। इसे जांच के लिए इसरो भेजा गया है। इसरो की जरूरतों के अनुसार इसमें सुधार भी किया गया है। आरआर कैट के वैज्ञानिक डॉ सीपी पॉल ने बताया कि जब अंतरिक्ष में कोई भी यान भेजा जाएगा तो हम चाहते हैं कि भारत में हमारे द्वारा बनी यह लिक्विड आॅक्सीजन बॉटल उसमें हो। अभी इसे आयात किया जाता है। भारत में ही बनाने पर इसकी कीमत आधे से भी कम हो जाएगी।