शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली. शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने उनसे 8 घंटे पूछताछ की थी. बताया गया है कि एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था, जिसके आधार पर उनसे पूछताछ और गिरफ्तारी की गई.
कानून और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में धारा 144 लागू की है. उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली चीफ गोपाल राय और आप सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने के लिए घर से निकलकर राजघाट पहुंचे. यहां उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे. सिसोदिया से पूछताछ के बाद आप नेताओं का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. खुद सिसोदिया ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि मुझे कुछ महीनों के लिए जेल में रहना होगा.
सिसोदिया के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभु से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.