एमवाय में 60 करोड़ से बनेगा नया ट्रामा सेंटर
30 से बढ़कर 250 होंगे बेड; 50 आईसीयू के भी, हाइटेक ऑपरेशन थिएटर भी होंगे
इंदौर। एमवाय अस्पताल में नई ओपीडी बिल्डिंग के पास नया ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। पुराने ट्रामा सेंटर में 30 बेड हैं। ऐसे में दुर्घटना व अन्य गंभीर मामले पहुंचने पर अकसर मरीज परेशान होते हैं। नए सेंटर में 250 बेड होंगे। इनमें 50 बेड आईसीयू के होंगे। साथ ही 6 हाईटेक ऑपरेशन थिएटर भी होंगे। जल्द ही टेंडर बुलाएंगे। 44 करोड़ रुपए पीजी अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के तहत मेडिकल कॉलेज को मिले हैं। एनएचएम 16 करोड़ रुपए सेंट्रलाइज आईसीयू के लिए दे रहा है। इस तरह कुल 60 करोड़ इस पर खर्च होंगे। पुरानी जगह पर ब्लड बैंक, बायोकेमिस्ट्री सहित उन विभागों को जगह आवंटित कर दी जाएगी, जिन्हें अपने विभागों में जगह कम पड़ती है।
सभी इमरजेंसी का इलाज एक ही छत के नीचे होगा
एनएचएम अपने किसी अस्पताल की बजाय मेडिकल कॉलेज को बजट दे रहा है। इसलिए अब 16 करोड़ से सिर्फ 50 बेड का आईसीयू बनेगा। एक ही छत के नीचे सभी इमरजेंसी का इलाज किया जाएगा। पीआईयू इसके लिए टेंडर बुलवा चुका है।
ओटी 3 गुना, 6 गुना हो जाएंगी बेड संख्या
एमवायएच में चल रहे ट्रामा सेंटर में फिलहाल 2 ही ओटी है। डेंटल सर्जन शिकायत करते हैं कि ओटी नहीं मिल रही, मेन ओटी खुलवाना पड़ती है। हाल ही में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में नई 5 पीजी सीट भी मिली है, जिसके कारण यहां की व्यवस्थाएं बेहतर हो पाएंगी। इंचार्ज डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया कि बेड की संख्या 6 गुना से ज्यादा होगी। बड़ा आईसीयू होगा। एक ही छत के नीचे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो पाएंगी।
बड़ा इमरजेंसी सेंटर बनने से मरीज भटकेंगे नहीं
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित के अनुसार मौजूदा ट्रामा सेंटर की तुलना में नए सेंटर में बेड, ओटी व आईसीयू बेड की संख्या कई गुना अधिक होगी। यहां सिर्फ इंदौर ही नहीं आसपास के जिलों से भी मरीज आते हैं। कई गंभीर मरीज रैफर होकर एमवायएच आते हैं। बड़ा इमरजेंसी सेंटर बनने से मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा।