मार्च निकालकर और कैंडल जलाकर दी डा. विमुक्‍ता शर्मा को श्रद्धांजलि

 

इंदौर। पूर्व छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर जला देने के बाद कालेज प्राचार्य डाक्‍टर विमुक्‍ता शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर में यह एक ऐसी दर्दनाक घटना घटी है जिससे सारा देश सकते में आ गया है। इस घटना का सबसे अधिक असर स्टूडेंट और शिक्षकों पर हुआ है। इस दर्दनाक घटना के बाद शहर में जहां एक तरफ शोक का माहौल है, तो दूसरी तरफ लोगों में आक्रोश भी है।
इस घटना की निंदा करते हुए प्रेस्टीज शिक्षण समूह के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने डा. विमुक्ता शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रविवार शाम छह बजे मधुमिलन चौराहे से रीगल तिराहे तक मौन कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे । उपस्थित लोगों ने मांग की कि इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले उस छात्र को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Author: Dainik Awantika